मेरठ, प्रेमशंकर। मंगलवार रात से शुरू हुई बरसात बुधवार तक भी जारी रही। बरसात के कारण भारी भरकम बिजली का पोल भी ढह गया जिस कारण कासमपुर का रास्ता कई घंटों तक बाधित रहा। बिजली विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
बुधवार को कासमपुर को जानें वाले रास्ते पर बिजली का भारी भरकम पोल बरसात के कारण ढह गया। इस कारण कई घंटों तक आवाजाही बंद रही। मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता दिपांशु सहाय ने बताया कि बरसात के कारण पोल के नीचे की मिट्टी बह गयी और पोल नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हादसें में कोई हताहत नही हुआ। इलाके में बिजली की सप्लाई दूसरी तरफ से शुरू कर दी गई है लेकिन रास्ता बंद हो गया है जिससे आवाजाही ठप्प हो गई। पोल को फिर से ठीक करा कर लगा दिया जाएगा।
भारी भरकम बिजली का पोल ढहा, कासमपुर जानें वाला रास्ता कई घंटों बाधित रहा, देखें वीडियो
• प्रेमशंकर