मेरठ, प्रेमशंकर। गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट पर प्रथम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दक्षिणी विधानसभा विधायक सोमेंद्र तोमर रहे । अभियान 22 तारीख से लेकर 28 तारीख तक चलाया जाएगा । अभियान का उद्देश्य सड़क पर ड्राइव कर रहे लोगों को जागरूक करना है जो 22 से 28 तारीख तक लगातार जारी रहेगा ।
इस मौके पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम से हम लोगों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक करेंगे। सड़क दुर्घटना से हम लोगों को किस तरीके से बचा सकते हैं इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क पर बाइक कार चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें और बाइक चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं और अपने वाहन के सभी कागज पूरे रखें प्रदूषण और इंश्योरेंस बहुत महत्वपूर्ण है। प्रदूषण ना होने पर वाहन का चालान लगभग दस हज़ार तक का है सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य बातें भी एसपी ट्रैफिक नें बताई। इस मौके पर विधायक सोमेंद्र तोमर, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, यात्रीकर अधिकारी सुधीर शर्मा, सहायक संभागीय अधिकारी श्वेता वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरूआत, शासनादेश के बाद पूरे प्रदेश में शुरू हुआ अभियान, देखें वीडियो
• प्रेमशंकर