मेरठ, प्रेमशंकर। एक परिवार गांव में दबंगो से परेशान होकर जिलामुख्यालय पर मदद की गुहार लगानें पहुंचा। परिवार का आरोप है कि गांव में संप्रदाय विशेष के परिवारों की सख्या अधिक है। उनपर दबंगई दिखाते हुए घर खाली करानें का दबाव बनाया जा रहा है।
मामला थाना कंकरखेड़ा के सिंधावली गांव का बताया जा रहा है। यहां पर रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के दबंग लोग उनका उत्पीड़न कर रहे है जिसकी वजह यह है कि उन्होनें राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया था। इसके बाद पंचायत चुनावों में भी एक प्रत्याशी को वोट देने को लेकर यह दंबग उनसे रंजिश रखते है। अब दबंग उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।राष्ट्रसेवा पीड़ित परिवारों के आरोपों की पुष्टि नही करता है, अपने विवेक से काम ले।