वैक्सीनेशन लगवानें वाले अभिभावकों को फीस में पचास प्रतिशत की छूट दे रहा है वेद इंटरनेश्नल स्कूल, देखें वीडियो

मेरठ, प्रेमशंकर। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ज़रूरी है, ऐसे में जनता को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करनें के लिए वेद इंटरनेश्नल स्कूल ने उन अभिभावकों के बच्चों की फीस में छूट देनें की घोषणा की है जो वैक्सीन ले चुके है। ऐसे लोगों के बच्चों को अलग-अलग सेगमेंट में छूट देने की तैयारी है। 

गुरूवार को एक पत्रकारवार्ता में वेद स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना काल में सभी स्कूलों की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। अधिकतर स्कूलों की फाईनेश्यिल कंडीशन बेहद खराब है। उनके स्कूल को ही दो से ढाई लाख रूपये प्रतिमाह का खर्च वहन करना पड़ रहा है जो पिछले डेढ़ सालों से लगातार जारी है। दूसरी ओर महामारी के दौर में अभिभावकों के सामनें भी काफी मुश्किलें है लेकिन कोरोना से बड़ी मुसीबत कोई और नही हो सकती। ऐसे में वैक्सीन ही इसका उपाय है। लेकिन वैक्सीनेशन के लिए भी लोगो को जागरूक करना ज़रूरी है, इसी लिए वेद स्कूल ने यह सुविधा दी है कि जो अभिभावक वैक्सीनेशन कराकर उनके स्कूल में आएंगे उनके बच्चों को पाचास प्रतिशत तक भी छूट दी जाएगी। इससे अभिभावकों को भी आर्थिक लाभ होगा और वह देश को कोरोना मुक्त करने में अपना योगदान भी देगें साथ ही खुद भी सुरक्षित रहेगें। 


Comments