मेरठ, प्रेमशंकर। किसी भी राज्य या जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत करनें में अहम भूमिका निभानें वाले व्यापारियों का दर्द सामने आया। कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा व्यापारी वर्ग अब सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है।
बुधवार को राष्ट्रसेवा ने अलग-व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं को लेकर सवाल किए। अध्यक्ष मेरठ वीडियो एवं इलैक्ट्रिक एसोसिएशन अनिल मित्तल ने अपना पक्ष रखा और बताया कि इस समय व्यापारी वर्ग किन हालातों का सामना कर रहा है। अब व्यापारियों की स्थिति को सुधारनें के लिए क्या कदम उठाए जाते है यह देखना होगा।
कुछ सवालः अनिल मित्तल, अध्यक्ष मेरठ वीडियो एवं इलैक्ट्रिक एसेसिरिज़ एसोसिएशन, देखें वीडियो
• प्रेमशंकर