मेरठ, प्रेमशंकर। पत्नी से विवाद के चलते एक पिता ने अपनी दो मासूब बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से बेटियों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अनूपनगर फाजलपुर का है। अरुण कुमार पुत्र तारा सिंह जाटव का अपनी पत्नी निशु से काफी समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते निशु कुछ दिन पहले अपने पति अरुण को छोड़कर मायके कस्बा जानी चली गई थी। शुक्रवार को अरुण अपनी ससुराल जानी गया और वहां से लड़-झगड़कर अपनी छह वर्षीय पुत्री सृष्टि एवं चार वर्षीय पुत्री नैना को लेकर अपने घर फाजलपुर अनूपनगर आ गया। देर रात उसने अपनी दोनों बेटियों को गला दबाकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उधर सूचना मिलने पर थाना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर, क्षेत्राधिकारी दौराला आशीष कुमार शर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के सबूत जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने जानी से आरोपी की पत्नी निशु और उसके परिजनों को बुलवाया। वहीं पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कलयुगी पिता ने दो मासूम बेटियों की गला दबाकर की हत्या, मौके से फरार, देखें वीडियो