मेरठ, प्रेमशंकर। कोरोना काल में मेरठ समेत पूरे देश के सभी व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हुआ है। ऐसे में व्यापारी वर्ग क्या चाहता है और किस तरह की मांगे है जिनके द्वारा व्यापारियों को राहत मिल सकती है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर राष्ट्रसेवा ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें व्यापारियों के हालातों का जायज़ा लिया गया।
मंगलवार को राष्ट्रसेवा ने मेरठ के अलग-अलग व्यापार संगठनों के अध्यक्षों से बात करके उनकी परेशानियां जाननें की कोशिश की। सोतीगंज व्यापार संघ के अध्यक्ष रमन, रोडवेज व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र, सोतीगंज व्यापार संघ के महामंत्री आबिद व मेरठ जनरल मरचेंट एसोसिएशन शास्त्रीनगर के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने अपना-अपना पक्ष रखा। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं सामनें रखी और उनके निदान के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर क्या कदम उठाए जानें चाहिए यह भी बताया। व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात दिलानें को लेकर किस तरह की योजना बनाई जाती है यह तो आनें वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन व्यापारी वर्ग के हालात ज्यादा अच्छे नही है यह सबके सामने है।
कुछ सवालः मेरठ के व्यापारियों की परेशानी, व्यापारियों की ही जुबानी, देखें वीडियो