मेरठ, प्रेमशंकर। उप्र के डीजीपी मुकुल गोयल गुरूवार को मेरठ पहुंचे। यहां पर उन्होने आठ जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक कर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिशानिर्देश दिये।
गुरूवार को सुबह दस बजे डीजीपी मुकुल गोयल सक्रिट हाउस पहुंचे। यहां से सीधे पुलिस लाईन में परेड में शामिल हुए जिसके बाद तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन में ही बैठक की। बैठक में मेरठ व आसपास के आठ जिलों के कप्तानों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष चैकसी बरतनें के निर्देश दिये। दोपहर बाद डीजीपी मेरठ से वापस लौट गए।
डीजीपी मुकुल गोयल पहुंचे मेरठ, स्वतंत्रता दिवस पर चैकसी को लेकर आठ जिलों के एसएसपी से की वार्ता, देखें वीडियो